प्रिन्स बैरागी
*देवास*- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोनकच्छ में मीडिया से बातचीत में कहा कि, इस बार के लोकसभा चुनाव विशेषता लिए हैं। देश में जितने भी पिछले चुनाव हुए हैं उन चुनावों से भिन्नता लिए हैं। इस बार वास्तविकता में चुनाव देशभक्त और देश के गद्दारों के बीच है। वहीं भारत के प्रेमियों और पाकिस्तान के समर्थकों के बीच है । जो लोग देश में रह रहे हैं, देश की नदियों का पानी पी रहे है, देश का खा रहे हैं, एक नंबर का भी कमा रहे हैं, और दो नंबर का भी कमा रहे हैं, जो यहां खा रहे हैं, और पाकिस्तान का बजा रहे हैं, ऐसे लोगों और देश भक्तों के बीच इस बार का चुनाव है। प्रदेश सरकार की रोजगार योजना के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर गोपाल भार्गव ने कहा प्रदेश सरकार नोजवानो को ढोर चराने, बेंड बाजा बजाने जैसे रोजगार देकर नोजवानो का मजाक बना रही है यहाँ तक कि प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर से जानकारी मिली है कि अब सांप पकड़ने का रोजगार प्रशिक्षण की भी देने की तैयारी सरकार कर रही है। प्रदेश में लोकसभा की सारी सीटे भाजपा के पक्ष में जाने की बात कही।