एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी, घट गए राहुल के प्रशंसक
एक सर्वे के नतीजे के अनुसार, पुलवामा हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। वहीं, राहुल गांधी के प्रशंसकों की संख्या कम हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चिकोट में एयर स्ट्राइक किया था। आगामी चुनाव को लेकर किए गए एक सर्वे के माध्यम से बताया गया कि एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रशंसक घट गए हैं।
14 फरवरी को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक किया था। बताया गया कि इस स्ट्राइक में जैश के कई आतंकी और प्रशिक्षक मारे गए। इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में हिरासत में ले लिया गया था, जिसके बाद उनकी सकुशल भारत वापसी हुई। हमले के बाद भाजपा नेताओं ने पूरे देश में यह संदेश देने की कोशिश किया कि मोदी सरकार की वजह से ही ऐसा हुआ है।
एबीपी-सी वोटर की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार, पुलवामा हमले से पहले पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ 50 प्रतिशत था। यह आंकड़ा 13 फरवरी (पुलवामा हमले से एक दिन पहले) का है। हमले के बाद 26 फरवरी (इस दिन एयर स्ट्राइक हुआ था) को पीएम मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ और यह 55 प्रतिशत हो गया। एयर स्ट्राइक के 10 दिन बाद 7 मार्च को उनकी लोकप्रियता बढ़कर 62 प्रतिशत हो गई। इससे यह साफ तौर पर पता चल रहा है कि एयर स्ट्राइक का फायदा पीएम मोदी को मिल रहा है। उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है।
अब बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की। चुनावी साल में 1 जनवरी को राहुल गांधी की लोकप्रियता 26 प्रतिशत थी। बजट के दिन 1 फरवरी को उनकी लोकप्रियता घटकर 22 प्रतिशत हो गई। पुलवामा हमले के दिन उनकी लोकप्रियता 1 प्रतिशत बढ़कर 23 हो जाती है। इसके बाद 26 फरवरी को जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया, राहुल गांधी की लोकप्रियता घटकर 19 प्रतिशत पर पहुंच गई। वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद 1 मार्च को उनकी लोकप्रियता कम होकर 18 प्रतिशत हो गई। 7 मार्च को यह प्रतिशत कम होकर 16 तक पहुंच गया। यूं देखा जाए तो राहुल गांधी की लोकप्रियता जो 1 जनवरी को 26 फीसदी थी, अब घटकर 16 फीसद हो गई है।