ग्वालियर: RSS की जनप्रतिनिधि सभा का आज शुभारंभ करेंगे संघ प्रमुख, देश की वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा
ग्वालियर। शहर में आरएसएस की अखिल भारतीय जन प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से शुरू हो रही है. तीन दिवसीय बैठक का शुभारंभ संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. जिसमें संघ की वार्षिक गतिविधियों और कार्यक्रमों पर मंथन होगा. साथ ही देश की वर्तमान स्थिती और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी.
केदारपुर धाम में आयोजित हो रही इस बैठक में देशभर से करीब 17 सौ से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटेंगे. अखिल भारतीय जन प्रतिनिधि सभा आज से दस मार्च तक चलेगी. अखिल भारतीय जन प्रतिनिधि सभा साल में एक बार आयोजित होती है. जिसमें संघ द्वारा सभी आवाश्यक निर्णय लिये जाते हैं.
संघ ने इससे पहले ही साफ कर दिया था कि इस बैठक को राजनीति से न जोड़ा जाए. बता दें कि बैठक के मद्देनजर संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी पिछले दो मार्च से शहर में मौजूद हैं. ये पहला मौका है कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही है.