*आंचलिक महिला पत्रकारों की बनेगी संभाग स्तरीय समितियां: जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा*
(खबर हलचल न्यूज)*
भोपाल | वूमंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा अंतर्राष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में होटल पलाश भोपाल में मीडिया का नया दौर और विश्वसनीयता विषय पर नेशनल टोक शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की विभिन्न जिलों की महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड से नवाजा गया इस मौके पर क्लब की स्मारिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर ।जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि आंचलिक महिला पत्रकारों की बनेगी संभाग स्तरीय समितियां: जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा
————————————सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिला पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और सुरक्षात्मक दृष्टि से नए प्रावधान करने के सुझाव देने के लिए संभाग स्तरीय समितियां बनाई जाएंगी, यह घोषणा आज प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित नेशनल टॉक शो एवं मीडिया अवार्ड समारोह में की I इसके लिए वुमंस प्रेस क्लब को अधिकृत किया गयाI समारोह का आयोजन होटल पलाश रेजिडेंसी में किया गयाI इस अवसर पर देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के वरिष्ठ महिला पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गयाI कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया विभाग की चेयरपर्सन सुश्री शोभा ओझा, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अनंत बगेतकर, वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा टीवी के पूर्व संपादक राजेश बादल, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया की वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अजीता जैन, वुमंस प्रेस क्लब के अध्यक्ष शीतल रॉय, उपाध्यक्ष आरती शर्मा, संरक्षक श्रीमती रचना जौहरी विशेष रूप से मौजूद रहेI सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम में पत्रकारिता का नया दौर और विश्वसनीयता पर अपने विचार रखेI मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने कहा कि विधानसभा समितियों में महिला पत्रकारों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है उन्होंने विधान सभा कवरेज के लिए महिला पत्रकारों को अन्य राज्यों में भी भेजे जाने की बात पर जोर दियाI चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने वरिष्ठ महिला पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जल्दी विभाग से योजना बनाए जाने की घोषणा की I कार्यक्रम में भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार वीणा सबलोक पाठक, देशबंधु से सुश्री रूबी सरकार, डीएनए न्यूज़ चैनल की वरिष्ठ एंकर डॉक्टर नुजहत परवीन सिद्दीकी, पत्रकार शिफाली गुप्ता हरिभूमि से मधुरिमा राजपाल फोटोग्राफर और पत्रकार शीतल अटकड़े, दैनिक भास्कर के पत्रकार स्नेहा खरे, माय एफएम चैनल की रेडियो जॉकी एकता सिंह, इंदौर से धरा पांडे, ग्वालियर से अनुपमा सिंह और कविता मांढरे, छतरपुर से निदा रहमान, छिंदवाड़ा से सारिका श्रीवास्तव और जबलपुर से सुरभि तिवारी को मीडिया अवार्ड से नवाजा गया वहीं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इंदौर की प्रीति अग्रवाल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कि विभाग श्रीमती राखी तिवारी गुना से वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सीमा सिसोदिया, धार जिले से बाघ प्रिंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाली प्रियंका बाहेती, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती सिधानी पाटनी और पद्मिनी खजांची, बरखेड़ी की युवा सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा राजगढ़ की बुलडोजर मैन कहलाने वाली लीलाबाई, बेगमगंज की महिला अवॉर्डी कृषक राधा दुबे, जबलपुर से शैली दुबे, होशंगाबाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी नन्हीं दृष्टिहीन गायिका तान्या शर्मा और ग्वालियर से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नन्ही नृत्यांगना बेबी डॉल जयेश कुमार तथा भोपाल के सकारात्मक पर्यावरण सोच ग्रुप की सदस्यों को सम्मान से नवाजा गयाI