*OIC की बैठक में गरजी सुषमा, पाक को आतंकवाद पर लगाई फटकार*
*नई दिल्ली* OIC की बैठक में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर गई भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर यहां पर जमकर गरजी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को संरक्षण और पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकी संगठनों की फंडिंग रुकनी चाहिए। इस्लाम शांति सिखाता है। मानवता को बचाने के लिए देशों को आतंकियों को समर्थन देने से बाज आना पड़ेगा।
अबू धाबी में OIC की बैठक हो रहा है, जिसमें सुषमा स्वराज को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर बुलाया गया। आर्गनाइजेश ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) में 57 मुस्लिम बहुल देश हैं। यहां पर बोलते हुए सुषमा स्वराज ने अरब देशों के साथ भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए सीधे आतंकवाद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद से जूझ रहा है। आतंकवाद का दंश बढ़ रहा है। साउथ ईस्ट एशिया में आतंकवाद और अतिवाद एक नए स्तर पर है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी मजहब के खिलाफ जंग नहीं है। अल्लाह का मतलब शांति है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को संरक्षण और पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकी संगठनों की फंडिंग रुकनी चाहिए। इस्लाम शांति सिखाता है।
सुषमा ने अपने संबोधन मे पड़ोसी देशों बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मालदीव के साथ घनिष्ठ संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म, संस्कृति का सम्मान है, यही वजह कि भारत के बहुत कम मुस्लिम जहरीले दुष्प्रचार से प्रभावित हुए। यहां जुटे लोगों से भी भाषा और संस्कृति की विविधता झलकती है। हमारे पड़ोसियों अफगानिस्तान, मालदीव और नेपाल से शानदार रिश्ते। ईरान का काम भी बेहतरीन।