*पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मिलेगा एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड*
*लोक सेवा गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य बना*
*भोपाल* मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड फॉर इनोवेशन इन गुड गवर्नेंस 2019 के लिए गुरुवार को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुशासन की दिशा में किए गए अनेक प्रयासों के लिए उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू द्वारा 28 को दिल्ली में दिया जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि शिवराज सरकार के सुशासन की दिशा में किये गए कुछ महत्वपूर्ण प्रयासों के लिये ये अवार्ड दिया जा रहा है। जिसमें लोक सेवा गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य मप्र बना है। अवार्ड में जन शिकायत निवारण, सीएम हेल्पलाइन और महापंचायत जिसमे समय समय पर विभिन्न वर्गों की पंचायतों का आयोजन कर उनकी समस्यायों का निवारण और उन्हें अनेक योजनाओं से लाभान्वित करना शामिल है।
साथ ही जनदर्शन कार्यक्रम प्रारम्भ करना, अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की स्थापना, राज्य में शत प्रतिशत शासकीय ई भुगतान की व्यवस्था, समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम और जिलेवार समाधान पोर्टल की व्यवस्था करना भी शामिल है। इन्ही योजनाओं को लेकर मध्यप्रदेश सुशासन की श्रेणी में आगे है