*बच्चो की जान के साथ भारी लापरवाही…केवल ड्राइवर के भरोसे चल रही डबल चौकी आइडियल हायर सेकेंडरी स्कूल की बस*
*प्रिन्स बैरागी*
*देवास*- स्कूल बसों में आए दिन होने वाले हादसों के बाद भी स्कूल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। और इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला इंदौर नेमावर मार्ग पर स्थित डबल चौकी नगर में, यहां पर संचालित एक प्रतिष्ठित विद्यालय द्वारा भारी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। देखा गया है कि विगत 7-8 दिनों से स्कूल की बड़ी बस केवल ड्राइवर के द्वारा ही संचालित हो रही है। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे बैठे रहते हैं। इसके बावजूद भी बस में ड्राइवर के अलावा कुछ दिनों से कोई सहायक परिचालक अथवा कंडक्टर नहीं है। जबकि ज्ञातव्य है, की इंदौर नेमावर मार्ग पर जोकि नेशनल हाईवे 59 ए के दायरे में आता है। पर भारी भरकम यातायात रहता है। जिसके चलते नगर में कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटना घटित हो चुकी है ।और कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं इतना सब कुछ होने के बाद भी स्कूल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे कर बगैर सहायक के ड्राइवर के द्वारा बस का संचालन करवा रहा है । इस बारे में जब स्कूल प्रशासन से *7024297700* संपर्क किया गया तो बड़ा ही अटपटा सा जवाब मिला कि, मैं बात करके आपको बताता हूं और फोन रख दिया गया। अब सवाल यह उठता है शिक्षा के नाम पर भारी भरकम फिस लेने के बावजूद जो मौलिक सुविधाएं स्कूल प्रशासन की ओर से छात्रों को देना चाहिए वह क्यों नहीं दी जा रही है। यदि इस भारी लापरवाही के चलते कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है उसका जवाबदार कौन रहेगा। समाचार लिखे जाने तक भी बस बगैर सहायक के संचालित की जा रही थी।
इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रभान सिंह केवट से सम्पर्क किया गया तो उनकी औऱ से फोन रिसीव नही किया गया।