*एयर स्ट्राइक के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट, आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा शुरू*
*भोपाल/जबलपुर* भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पुलिस महानिदेशक विजयकुमार सिंह ने मध्यप्रदेश में अलर्ट घोषित किया. डीजीपी ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंस कर सभी एसपी, रेंज डीआईजी और जोन आईजी से चर्चा की. पीएचक्यू के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने अलर्ट मोड में जिले के चारो तरफ पुलिस बल तैनात किया है.
डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे संवेदनशील इलाकों में लगी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर लें. साथ ही आतंरिक सुरक्षा की भी समीक्षा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी घटना साम्प्रदायिक रूप न ले इसका विशेष ध्यान रखें.
वहीं पीएचक्यू के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने अलर्ट मोड में जिले के चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया है. इसके अलावा सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वो पूरी तरह से अलर्ट रहें. जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक जिले में कई स्थानों में फिक्स पुलिस पॉइंट लगाए गए है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वो चौकन्ने रहें. हालांकि पूरे जिले में अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना नही मिली है फिर भी आने वाले कुछ और समय तक हाई अलर्ट रहेगा.