नई दिल्ली |
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 51 अंक बढ़कर 31976 अंक पर और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 10043 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में फार्मा, आई.टी., मेटल और रियल्टी समेत सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सैंसेक्स 108 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 32,032 के स्तर पर और निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में तेजी के कारण
ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूती के संकेत हैं। इसी बीच महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले खुदरा निवेशकों और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने अपनी स्थिति को भी व्यापक बनाया है। इससे बाजारों में तेजी की धारणा देखी गई है। उल्लेखनीय है कि कल अगस्त के लिए औद्योगिक उत्पादन और सितंबर के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं। रुपए में सुधार ने भी बाजार को समर्थन दिया है।