इंदौर ।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और डीजल की मूल्यवृद्धि से नाराज ट्रांसपोर्टर की दो दिनी हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई। इंदौर में करीब 15 हजार ट्रक नहीं चले। संचालकों ने माल भरे ट्रकों को भी खाली नहीं किया। हड़ताल से शहर में करीब 200 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ।
इंदौर ट्रक टांसपोर्ट एसोएिसशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह त्रेहान के मुताबिक सुबह 6 बजे से ट्रक खड़े हो गए थे। सभी संचालकों ने अपने ड्राइवरों को स्पष्ट निर्देश दे दिए थे कि वे ट्रक नहीं चलाएं। हड़ताल से 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। दोपहर 12 बजे ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि मंडल ने वाणिज्यिक कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।
त्रेहान ने बताया कि लगातार बढ़ती डीजलों की कीमत और जीएसटी के कारण परेशानी हो रही है। इसलिए अब हमारे पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं है, अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानी तो बेमियादी हड़ताल करेंगे।