शामली |
उत्तर प्रदेश के शामली में 300 से ज्यादा बच्चे गैस रिसाव की चपेट में आ गए। बच्चों को पेट, गले, आंख और शरीर के दूसरे अंगों में जलन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, उसके पास में ही एक शुगर मिल है जहां से हुए गैस रिसाव के कारण बच्चों की हालत बिगड़ गई।
शामली में बुढ़ाना रोड पर एक प्राइवेट स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर है। मंगलवार को अचानक यहां के तीन सौ से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। लोगों ने बताया कि स्कूल के पास ही शामली शुगर मिल का बायो गैस प्लांट है। इस शुगर मिल के लोगों ने सड़क के किनारे केमिकल फेंक दिया।
इस केमिकल की महक इतनी ज्यादा थी कि स्कूल के बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ने लगा। कारण बच्चों के गले में जलन, छाती में जलन और घबराहट होने लगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्लांट से किसी गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण बच्चों की हालत बिगड़ी।