नई दिल्ली |
घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सैंसेक्स 75 अंकों की मजबूती दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
पावर शेयरों में खरीदारी
मेटल, फार्मा, आई.टी., मीडिया, पी.एस.यू. बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,324 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल बी.एस.ई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 101 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 31,948 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,023 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।