चंडीगढ़ |
डेरा प्रमुख राम रहीम की अहम राजदार एवं पंचकूला हिंसा की आरोपी हनीप्रीत इंसां से 5 दिनों की पूछताछ में हरियाणा पुलिस की एस.आई.टी. को कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। हालांकि रिमांड अवधि के दौरान एस.आई.टी. के अफसरों ने हनीप्रीत से सच उगलवाने की बहुत कोशिश की लेकिन हनीप्रीत अभी भी रटे-रटाए जवाब ‘मुझे नहीं मालूम’ कहने से पीछे नहीं हट रही है।
आज हनीप्रीत का 6 दिनों की रिमांड खत्म हो रहा है। लिहाजा आज हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस की ओर से 4 दिनों का और रिमांड मांगने की तैयारी की गई है। सूत्रों की मानें तो जांच टीम कोर्ट में हनीप्रीत से मिली जानकारी को बयां करेगी और अन्य सवालों के जवाब खोजने के लिए कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। संभावना है कि कोर्ट कुछ दिनों की रिमांड अवधि और बढ़ा सकता है। एस.आई.टी. के अफसरों ने पहले दिन 40 सवालों की सूची तैयार की तो अब सवालों की सूची 300 पार कर गई लेकिन जवाब का आंकड़ा ज्यों का त्यों बना हुआ है।