इंदौर।
मोबाइल टावर लगाकर लाखों की आमदनी का लालच देने वाले ठग ने महिला आरक्षक से तीन लाख स्र्पए ठग लिए। एरोड्रम पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एरोड्रम पुलिस लाइन में रहने वाली आरक्षक बबली पति विनोद ने शिकायत की थी कि अप्रैल माह में मोबाइल टावर लगाने के लिए एक शख्स ने संपर्क किया था। उसने बबली की जमीन पर टावर लगाने का प्रस्ताव रखा। बबली को झांसा दिया कि मोबाइल टावर लगाने से वह 20 लाख स्र्पए तक कमा सकती है।
बातचीत का दौर चला और टावर लगाने वाली पूरी टीम से बबली को मिलवाया। ठग ने साथियों को अधिकारी बताकर बबली से बातचीत करवाई। बबली को जब उन पर विश्वास हो गया तो उन्होंने खाते में तीन लाख पांच हजार स्र्पए जमा करने के लिए कहा।
उसके बाद टावर लगाने की कवायद शुरू करने की बात कही। बबली ने विश्वास कर ठग द्वारा बताए गए बैंक खाते में स्र्पए जमा करा दिए। लेकिन बदमाशों ने टावर नहीं लगाया। कुछ दिनों बाद उनके मोबाइल भी बंद आने लगे। यह देख बबली को एहसास हुआ कि वह ठगा गई है। पुलिस काल रिकार्डिंग और खाता धारक के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।