रायपुर।
बेमेतरा व खरोरा (रायपुर) में रविवार को बोनस बांटने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सरकार की किसान हितैषी योजना के कारण राज्य में पलायन रुका है। सीएम ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में खेती का बेहतर विकास हो रहा है। सीएम ने ऑनलाइन दोनों जिलों के एक लाख 67 हजार से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में धान बोनस की 256 करोड़ 61 लाख रुपए की धनराशि कुछ ही पलों में हस्तांतरित कर दी।
बोनस तिहार में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसानों को धान का बोनस देने का जो संकल्प हमने लिया था, वह बोनस तिहार के जरिए पूरा हो रहा है। किसानों के चेहरों पर रौनक आई है। उन्हें अभी पिछले साल का बोनस दिया जा रहा। अगले साल भी उन्हें धान का बोनस दिया जाएगा।