मुंबई |
भाजपा और शिवसेना के बीच खटास लगातार बढ़ती जा रही है। शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बदलाव की ये घोषणाएं दिवाली गिफ्ट नहीं हैं। बहुत से अन्य बदलावों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब आखिरी फैसला लेने का वक्त आ गया है। पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के द्वारका में कहा कि मैंने आज अखबार में हेडलाइन देखी कि जीएसटी में बदलाव के बाद देश में 15 दिन पहले ही दिवाली आ गई।
फैसला लेने का आ गया वक्त
ठाकरे ने कहा कि मैं जीएसटी में घटाए गए टैक्स स्लैब के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं लेकिन क्या इससे अब तक इकट्ठा किया गया टैक्स वापस आएगा। लोग अब भी खुश नहीं हैं। पेट्रोल के दाम अब भी ज्यादा हैं और महंगाई अब भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं इकोनॉमिस्ट नहीं हूं कि मैं कल के ऐलान पर कोई बयान दूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि पिछली सरकार अपने फैसले पर टिकी रहती थी। आखिरी फैसला लेने का वक्त आ गया है। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं और ऐसा करते रहेंगे।