सागर।
शहर में हो रही अपराधिक वारदातों में अवैध हथियारों के इस्तेमाल के मामले सामने आए हैं। ऐसे में पुलिस ने अवैध हथियारों को सौदागरों पर शिकंजा कसा। इसी कड़ी में पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा बरामद और 45 से ज्यादा कारतूस बरामद किए।
मिली जानकारी के मुताबिक सागर में पिछले कई दिनों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का कारोबार चल रहा है। इसके चलते शहर में अपराधिक मामले बढ़ गए हैं। मामले की पड़ताल में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक ये हथियार खरगोन से सप्लाई किए जा रहे हैं। यहां के सिकलीगर हथियारों की बड़ी खेप सप्लाई करने आए थे। उसी दौरान उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने हथियार बेचने आए लोगों के साथ ही हथियार खरीदने आए बदमाशों को भी पकड़ा।
पुलिस ने आदतन अपराधी राजेश प्यासी और अंकित मिश्रा से पिस्टल और रिवाल्वर जब्त किए और 40 जिंदा कारतूस जब्त किए। इनसे खरीदने वाले योगेंद्र वर्दियां से भी एक पिस्टल और पांच कारतूस जब्त किए। खरगोन से लाकर यहां अवैध हथियार बेचे जा रहे थे। कोतवाली पुलिस ने ये कार्रवाई की।