जबलपुर।
गोराबाजार इलाके में स्थित आर्मी स्कूल से सातवीं कक्षा की दो छात्राएं शुक्रवार दोपहर स्कूल छूटने के बाद अचानक गायब हो गई थीं। पूरी रात चली खोजबीन के बाद पुलिस ने उन्हें कटनी रेलवे स्टेशन पर खोज निकाला। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां टेस्ट में कम नंबर मिलने से डर गईं थी और हाल ही में पैरेंट्स टीचर मीटिंग होने वाली थी। इससे बचकर उन्होंने भागने का प्लान बनाया था।
दोनों छात्राओं के पिता सेना में हैं, जब वे घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को की। कुछ ही देर में पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस सक्रिय होकर छात्राओं की तलाश में लग गई। पुलिस ने सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, जिसके बाद दोनों छात्राएं दोपहर 3 बजे के आसपास मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 2-3 में दिखाईं दीं थी।
एएसपी क्राइम संदीप मिश्रा ने बताया कि बिलहरी स्थित आर्मी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा रोज की तरह सुबह घर से स्कूल पहुंचीं थीं। दोनों ने सुबह से स्कूल छूटने तक सभी क्लासेस अटेंड कीं। दोपहर 1.40 बजे स्कूल छूटने के बाद दोनों 2 बजे तक रोज घर पहुंच जाती थीं। लेकिन शुक्रवार की दोपहर 2.15 तक दोनों के नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हें देखने स्कूल पहुंचे तो वहां कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गोराबाजार थाने में सूचना दी गई।