बेंगलुरु।
आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु जेल में सजा काट रही एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला को पांच दिनों के लिए पैरोल मिल गई। उन्होंने अपने बीमार पति के लिए जेल प्रशासन से पैरोल की मांग की थी, जिसको मंजूरी मिल गई।
इससे पहले एआईएडीएमके से दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरण उनसे मिलने बेंगलुरु जेल पहुंचे। कुछ दिनों पहले शशिकला को भी एआईएडीएमके के महासचिव पद से हटा दिया गया। पार्टी सुप्रीमो जयललिता की मृत्यु के बाद पिछले साल दिसंबर में उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया था।
दिनाकरण को शशिकला का बेहद करीबी माना जाता है। दिनाकरण उनके भतीजे हैं और उन्होंने अपना एक अलग खेमा बना लिया है और मुख्यमंत्री पलानीसामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पहले जेल के अधिकारियों ने पैरोल देने से इन्कार कर दिया था। मगर शशिकला के वकील ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जेल अधिकारियों को चेन्नई पुलिस कमिश्नर से एक ई-मेल मिला है, जिसमें कुछ निश्चित शर्तों के साथ पैरोल देने की बात कही गई थी। उस पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा बाद शशिकला को जेल से बाहर आने की इजाजत मिल गई।