नई दिल्ली |
चारा घोटाले में गिरफ्तारी और पूछताछ के 20 साल से भी ज्यादा समय बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गुरुवार को एक बार फिर सीबीआई के सामने पेश हुए। इस बार का मामला कथित तौर पर लालू के परिवार को पटना में महंगी जमीन के बदले में रेलवे होटल मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट अवैध तरीके से एक प्राइवेट कंपनी को देने से जुड़ा है।
रेलवे टेंडर घोटाला मामले में 69 वर्षीय बिहार के पूर्व सीएम गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान लालू की बेटी मीसा भारती भी उनके साथ थीं। हालांकि इस मामले में मीसा से पूछताछ नहीं की जा रही है। टॉप सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दिनभर चली पूछताछ के दौरान लालू गोलमोल जवाब ही देते रहे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘वह (लालू प्रसाद यादव) सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और ज्यादातर मसलों पर अनभिज्ञता जाहिर की।’