नई दिल्ली |
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिल रही है। सैंसेक्स 41 अंक बढ़कर 31633 अंक पर और निफ्टी 19 अंक चढ़कर 9908 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेक्टर इंडेक्स में रियल्टी इंडेक्स में हल्की गिरावट है, जबकि एफ.एम.सी.जी., बैंक, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में तेजी दिख रही है। फिलहाल सैंसेक्स 117 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,710 के स्तर पर और निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी बढ़कर 9933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछला है।