नई दिल्ली।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। दिन के कारोबार में सोना 225 रुपए लुढ़ककर 30,375 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।
सोने की कीमत में आई इस गिरावट की प्रमुख वजह वैश्विक रूप से मजबूत होते सोने के कारण स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है।
चांदी ने भी सोने की ही तरह गिरावट दर्ज कराई है। चांदी गुरुवार को 450 रुपए टूटकर 40,000 रुपए प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर आ गई है जिसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाई और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग मानी जा रही है।
व्यापारी वर्ग का मानना है कि हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग में आई गिरावट ने सोने की कीमतों को प्रभावित किया है।
वहीं वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.06 फीसद की तेजी के साथ 1,275.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.24 फीसद से उछाल के साथ 16.61 डॉलर प्रति औंस से स्तर पर बंद हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 225 रुपए उछाल के साथ क्रमश: 30,375 रुपए और 30,225 के स्तर पर पहुंच गया है।
बुधवार को सोने में 50 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि आज गिन्ने के भाव 24,700 प्रति आठ ग्राम टुकडा पर बरकरार रहे हैं।