मुंबई |
यह खबर देश के कुछ बड़े रईसों की नींद उड़ा सकती है। चर्चा का बाजार गर्म है कि सरकार रईसों पर उत्तराधिकार कर लगाने जा रही है। इसमें पुरखों से विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स लग सकता है। मामले के जानकार सूत्रों ने बताया कि सरकार ने उत्तराधिकार कर या संपदा शुल्क लगाने को लेकर सुझाव और प्रतिक्रिया मांगी है। इस टैक्स की पक्की जानकारी तो नहीं है लेकिन दो सूत्रों ने बताया कि यह सभी पर नहीं लगेगा।
एक सूत्र ने बताया कि टैक्स की दर 5 से 10 प्रतिशत तक हो सकती है और यह कर तय नेटवर्थ पर ही लागू होगा। सूत्र ने बताया कि इस बारे में कुछ टैक्सेशन लॉयर्स और एक्सपर्ट्स की राय भी मांगी गई है। अगर इस टैक्स को हरी झंडी दिखा दी जाती है तो इसको अगले बजट में पेश किया जा सकता है।
इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि बहुत से हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ऐसा टैक्स लगने की संभावनाओं को देखते हुए पहले निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं। PwC इंडिया के पार्टनर प्रवीन भंबानी ने कहा, ‘हाल के दिनों में HNI सर्किल में यह चर्चा चल रही थी कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए संपदा कर यानी उत्तराधिकार कर फिर से लागू कर सकती है। इसलिए वे लोग ट्रस्ट स्ट्रक्चर पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं और संपदा कर से निपटने की तैयारी भी कर ली है।’