नई दिल्ली |
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्त हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी दोनो ही इंडेक्स 0.1 फीसदी से कम की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में सैंसेक्स 54 अंक की बढ़त के साथ 31726 पर और निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 9927 पर खुला है। सेक्टर्स में सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा में देखने को मिल रही है। फिलहाल सैंसेक्स 39 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,711 के स्तर पर और निफ्टी 11 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 9926 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।