मुंबई |
भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने बैंकों से करोड़ों रुपये लोन लेकर अपने शौक पूरे किए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के मुताबिक, शराब कारोबारी माल्या ने फॉर्म्युला वन (F1) में बैंकों से लिए लोन का पैसा लगा दिया। जानकारी के मुताबिक, माल्या ने आईडीबीआई बैंक से लिए लोन का हिस्सा (53.69 करोड़ रुपये) देश से बाहर दो किश्तों (42 करोड़ और 12 करोड़) में फॉर्म्युला वन टीम को फंड करने के लिए भेज दिए।
बता दें कि लंदन में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद माल्या को कुछ ही समय में बेल मिल गई थी। इससे पहले अप्रैल 2017 में भी माल्या को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें तुरंत बेल भी मिल गई थी। ईडी अधिकारियों ने बताया कि आईडीबीआई से माल्या ने 950 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसका एक हिस्सा अक्टूबर 2009 में लंदन में ट्रांसफर कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, लंदन ट्रांसफर किए गए पैसे को माल्या ने अपनी फोर्स इंडिया फॉर्म्युला वन टीम में लगा दिया था।