खंडवा।
पीएम सर! हमारे गांव में डिजिटल साक्षरता केंद्र खुलवाने के लिए धन्यवाद। सर, आपको विजयादशमी की बधाई। मोदीजी.. हमारे गांव में कौशल विकास केंद्र खोल दें जिससे हम प्रशिक्षित होकर किसी रोजगार से जुड़ सकें। हमारे गांव में सड़कें खराब हैं और बार-बार लाइट जाती है। सर, मुझे दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है, आप दिला दीजिए।
ये वो ट्वीट हैं, जो ग्राम आरूद की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किए हैं। गांव में 25 दिन पहले खुले ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान’ केंद्र में ये छात्राएं कम्प्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करना सीख रही हैं। जैसे ही छात्राओं ने ट्वीटर चलाना सीखा, उन्होंने अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा दिए।
इनमें से अधिकांश छात्राएं एक माह पहले तक कम्यूटर चलाना भी नहीं जानती थीं, अब ट्वीटर चलाकर उत्साहित हैं। यहां एकांश सोनी और रोहित सिंह केंद्र का संचालन कर रहे हैं। स्कूली बच्चों सहित गृहणियों और वृद्धों में भी डिजिटल साक्षरता से जुड़ने की ललक है। गांव में 200 से अधिक लोग कक्षाओं में आकर ‘डिजिटल इंडिया’ से जुड़ रहे हैं।