इंदौर |
अब आप यदि रक्तदाता है तो कहीं भी करें रक्तदान आपको रक्तनायक अशोक नायक और रेडक्रास सोसायटी साझा रुप से करेगी सम्मानित व इंदौर कलेक्टर द्वारा हस्ताक्षरीत प्रमाण पत्र देगी|
भारत के पहले व एकमात्र ब्लड कॉल सेेंटर जो इंदौर में स्थित है, जिसके संचालक अशोक नायक ने रक्तदान करने के अनुकरणीय कार्य हेतु कलेक्टर निशांत वरवड़े द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रत्येक रक्तदाता का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य ये सम्मानित करना शुरु किया है |
दामोदर युवा संगठन व रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित ब्लड कॉल सेंटर निशुल्क रुप से रक्तदाताओं द्वारा जरुरतमंदों को हमेशा ही रक्त उपलब्ध करवाता है |
प्रमाणपत्र के माध्यम से रक्चदाताओं को सम्मानित करने की यह भी भारत की पहली पहल है|
125 किमी दुर से युवक आया रक्तदान करने, संस्था ने प्रमाणपत्र दिया
धार जिले की मनावर तहसील से युवक प्रकल्प जलावनीया ने ब्लड कॉल सेंटर के अनुरोध पर मंगलवार को शहर के बड़े अस्पताल में रक्तदान किया| उनके इस जज्बें को ब्लड कॉल सेंटर एवं रेडक्रास सोसायटी ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानीत किया |