इंदौर।
शहर के रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे लगे चौराहों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लिए अब ट्रैफिक पुलिस ने नई व्यवस्था की है। अब इन लोगों का चालान बनते ही उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है।
एएसपी ट्रैफिक प्रशांत चौबे ने बताया कि कई बार चालान जनरेट होने के बाद वाहन चालक इस बात की शिकायत करते थे कि उनके पास चालान नहीं पहुंचा। इसलिए हमने यह नई व्यवस्था की है। जिन वाहन चालकों के नंबर परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में हैं। उन लोगों को सीधे मोबाइल पर इसकी जानकारी दी जा रही है कि उन्होंने इस चौराहे पर नियम का उल्लंघन किया है और वे आकर जुर्माना भरें।
एएसपी के मुताबिक, हम परिवहन विभाग से चर्चा कर रहे हैं कि वे पुराने वाहनों के रिकॉर्ड में नंबरों को अपडेट कर दें, जिससे सभी वाहन हमारे सिस्टम में आ सकें। इसके अलावा कई हजार वाहन ऐसे भी हैं, जिनका परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है। हमने उन्हें भी अपडेट करने को कहा है।