मुंबई।
मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक का असर भारतीय शेयर बाजार में भी नजर आया है। बुधवार को शेयर मार्केट मामूली तेजी के साथ खुला लेकिन कुछ देर बाद इसमें बढ़त नजर आई। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 31673 अंक पर और निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 9915 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
निफ्टी के मिडकैप और स्मालकैप में तेजी बरकरार है। करीब 10 बजकर 45 मिनट पर मिडकैप 0.67 फीसद की तेजी और स्मालकैप में 0.87 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।
फॉर्मा सेक्टर में तेजी:
वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.14 फीसद की तेजी, निफ्टी ऑटो में 0.45 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.22 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.91 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी में 0.21 फीसद की तेजी, निफ्टी मैटल में 0.04 फीसद की तेजी निफ्टी फॉर्मा में 1.72 फीसद की तेजी, निफ्टी रियल्टी में 0.91 फीसद की तेजी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.56 फीसद की तेजी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.14 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।