लखनऊ |
उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन पुस्तिका में से ताजमहल का नाम हटाए जाने के मुद्दे पर सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसको अपना समर्थन देंगे।
आज़म ने कहा कि एक जमाने में ताजमहल को गिराने की बात चली थी। योगी जी अगर इस तरह का निर्णय लेंगे तो हमारा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि बुकलेट से ताजमहल गायब है। कुतुब मीनार, लाल किला, संसद भवन ये सब गुलामी की निशानियां हैं।
बता दें कि सोमवार को यूपी सरकार की ओर से पर्यटन स्थनों पर एक बुकलेट जारी किया गया था। इस बुकलेट में ताजमहल को ही शुमार नहीं किया गया जबकि सीएम योगी के गोरखनाथ मंदिर को जगह दी गई है। इसके बाद इस मामले पर विवाद बढ़ गया और विपक्षी दलों ने सीएम योगी और बीजेपी पर निधाना साधना शुरू कर दिया।