इंदौर।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बच्ची के अपहरण मामले में शिक्षक को गिरफ्तार किया है। शिक्षक का कहना था कि बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। वह तो उसे पुलिस के सिपुर्द करने आया था, लेकिन उसे ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, देपालपुर निवासी मदन परमार सांवेर स्थित स्कूल में शिक्षक है। परमार रविवार को पांच साल की बच्ची को लेकर थाने पहुंचा। बच्ची 29 सितंबर से लापता हुई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि परमार बच्ची को गांधी हॉल से घर ले गया। वहां दो दिन रखा। पकड़े जाने के डर से थाने लेकर पहुंचा, वहीं परमार का कहना था कि जब वह गांधी हॉल में बैठा था। पास में बच्ची मिली।
वह माता-पिता के बारे में नहीं बता पा रही थी। ऐसे में लावारिस हालत में उसे छोड़ना उचित नहीं समझा। उस समय नशे में था, इसलिए थाने नहीं ले जाकर घर ले गया। दूसरे दिन उसे लेकर हातोद थाने पहुंचा। पुलिस ने सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला बताया। जब सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचा तो पुलिस ने अपहरणकर्ता समझकर पकड़ लिया।