नई दिल्ली |
स्वच्छता अभियान के 3 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि समाज की भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान कभी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि एक हजार महात्मा गांधी और एक लाख नरेंद्र मोदी भी आ जाएं तो भी यह सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अब सरकार का या महात्मा गांधी का आंदोलन नहीं रहा, यह देश के आम नागरिकों ने इसे अपने कंधों पर उठा लिया है।
पीएम मोदी ने देश के लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, ‘अगर एक हजार महात्मा गांधी आ जाएं, एक लाख नरेंद्र मोदी आ जाएं, सभी मुख्यमंत्री मिल जाएं, सभी सरकारें मिल जाएं, तो भी स्वच्छता का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है। नहीं हो सकता है। लेकिन अगर सवा सौ करोड़ देशवासी आ जाएं, तो देखते ही देखते सपना पूरा हो जाएगा।’ पीएम मोदी ने इस अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि यह कहने के बाद उनकी धुलाई हो सकती है, लेकिन देशवासियों के सामने यह तथ्य रखना जरूरी है।