अहमदाबाद |
गुजरात में दलित उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अभी मूंछ रखने को लेकर दलित युवक से मारपीट का केस ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक दलित युवक को गरबा देखने पर मार दिए जाने का मामला सामने आया है। मामला आणंद जिले का है, जहां गरबा देखने आए 21 वर्षीय दलित युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप पटेल समुदाय के कुछ लोगों पर लगा है जो गरबा आयोजन में भाग लेने आए थे। घटना को लेकर दलित समुदाय में भारी आक्रोश है।
मृतक का नाम जयेश सोलंकी बताया गया है। इस घटना के संबंध में दायर शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि जयेश सोलंकी, उसका रिश्तेदार प्रकाश सोलंकी और दो अन्य लोग भद्रानिया गांव में एक मंदिर के बगल में स्थित घर के पास बैठे थे। उस वक्त वहां गरबे का आयोजन हो रहा था। तभी एक शख्स ने उनकी जाति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। आरोपी ने कहा कि दलितों को गरबा देखने का अधिकार नहीं है। उसने जातिवादी टिप्पणी की और अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद जयेश सहित अन्य दलितों की पिटाई कर दी गई। इस दौरान आरोपियों ने जयेश का सिर एक दीवार पर दे मारा। जयेश बुरी तरह घायल हो गया।

गरबा देखने आए दलित युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.