ल्हासा |
चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब तिब्बत में एक नया एक्सप्रेसवे शुरू किया है। 409 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे तिब्बत के दो टूरिस्ट आकर्षणों ल्हासा और नींगची को जोड़ता है। चीन का यह एक्सप्रेसवे भारत के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि नींगची अरुणाचल प्रदेश की सीमा के बेहद करीब है।
शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, 5.8 अरब डॉलर के खर्च से तैयार किए गए 80 किमी. की रफ्तार से इस एक्सप्रेसवे के जरिए ल्हासा से नींगची के बीच का 8 घंटे का सफर घटकर 5 घंटे का हो जाता है। शिन्हुआ के मुताबिक, फिलहाल इस एक्सप्रेसवे से भारी ट्रकों की आवाजाही पर रोक है।
इससे पहले भी चीन ने तिब्बत से होकर नेपाल की सीमा तक जाने वाला राजमार्ग खोला था, जिसका इस्तेमाल नागरिक व सैन्य सामान ढोने के लिए किया जा सकता है।