इंदौर।
दो माह में रेल मंडल से गुजरने वाली मुंबई, राजकोट तथा अहमदाबाद रूट की ट्रेनों में सोने-चांदी तस्करी के मामले उजागर होने के बाद त्योहारी सीजन को देखते रेल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
आला अधिकारियों ने आशंका जताई है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों के माध्यम से करोड़ों रुपए के सोने-चांदी की तस्करी हो रही है। इसे देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोना-चांदी के आभूषण परिवहन करने वाले व्यापारियों के अलावा इनकी सहायता करने वालों पर सुरक्षा बलों की निगाह रहेगी। रेल मंडलों में ‘ऑपरेशन येलो’ के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है।
रतलाम में सोने-चांदी का बड़ा कारोबार है। अधिकारी बताते हैं कि टैक्स चोरी सहित अन्य लाभ पाने के लिए कुछ गिरोह सक्रिय हैं। संभवतः अवैध रूप से आभूषण सहित कच्ची सामग्री नियमित रूप से ट्रेनों से लाई जा रही है, लेकिन इन्हें तलाशने के लिए प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी द्वारा उलटे उन्हें संरक्षण देने की सूचना विभागों में पहुंची है। अब रोकथाम के लिए दोनों सुरक्षा एजेंसियां गोपनीय रूप से कार्रवाई में जुटी हुई हैं।