कानपुर |
उत्तर प्रदेश में मुहर्रम के जुलूस को लेकर कई शहरों में विवाद हुआ। इस दौरान बलिया और कानपुर में जमकर बवाल हुआ। 2 पक्षों के बीच पथराव और आगजनी के साथ फायरिंग भी हुई। वहीं कानपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भड़की हिंसा में कम से कम 5 लोग घायल हो गए।तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि सिकन्दरपुर कस्बे में अपरान्ह मोहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों ने ताजिये में आग लगा दी। इसके बाद पथराव और आगजनी की घटना हुई जिसमें 3 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक मकान में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। सूत्रों के अनुसार इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, जिलाधिकारी ने किसी के घायल होने से इंकार किया है।