शिरडी।
देश-विदेश से दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले साईं बाबा के भक्तों की सुविधा के लिए रविवार को शिरडी एयरपोर्ट का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने शिरडी से मुंबई के लिए एलायंस एयर की व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
हवाई अड्डा सुत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति का विमान नई दिल्ली से शिरडी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 10.30 बजे पहुंचा। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया।
महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा विकसित इस एयरपोर्ट का उद्घाटन साईं बाबा समाधि की शताब्दी वर्ष महोत्सव की शुरुआत के मौके पर हुआ।
अनुमान है कि इस महोत्सव में दुनिया भर से एक करोड़ से ज्यादा ज्यादा श्रद्धालु भाग लेने के लिए शिरडी आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना यहां करीब 60 हजार तीर्थयात्री साईं बाबा का दर्शन करने के लिए आते हैं।
इनमें से करीब 10-12 फीसद यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए आकर्षित करने की योजना है। विमानन नियामक डीजीसीए ने शुरुआत में दिन के समय एयरपोर्ट के संचालन की अनुमति दी है।