नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महेंद्रसिंह धोनी के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्मभूषण पुरस्कार के लिए की है। बीसीसीआई ने यह सिफारिश धोनी द्वारा क्रिकेट में किए गए योगदान के लिए की है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने इस वर्ष पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ धोनी के नाम की सिफारिश की है। यदि धोनी को पद्मभूषण से सम्मानित किया जाता है तो देश के इस तीसरे बड़े नागरिक सम्मान को पाने वाले वे भारत के 11वें क्रिकेटर होंगे।
धोनी इससे पहले प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं।धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान है जिनके नेतृत्व में टीम ने आईसीसी के तीनों प्रमुख खिताब हासिल किए है। भारतीय टीम ने उनके मार्गदर्शन में 2007 टी20 विश्व कप, 2015 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किए थे।
36 वर्षीय धोनी ने 302 वनडे में 9737 रन बनाए। 90 टेस्ट मैचों में वे 4876 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 टी20 मैचों में 1212 रन अपने नाम दर्ज किए।