नई दिल्ली।
जीएसटी को लेकर देश में भले ही अलग-अलग सोच बन रही हो लेकिन विश्व बैंक इससे काफी खुश नजर आ रहा है। उसका कहना है कि जीएसटी के चलते भारत की विकास दर 8 प्रतिशत के रास्त पर जा रही है।
खबरों के अनुसार विश्व बैंक इंडिया के प्रमुख जुनैद अहमद ने वस्तु एवं सेवा कर कानून (जीएसटी) को एक संरचनात्मक सुधार करार दिया है। साथ ही उनका कहना है कि इसने भारत के लिए 8 फीसद की ग्रोथ की संभावना को तेज कर दिया है। भारत ने साल 2016-17 के दौरान 7.1 फीसद की रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की थी और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान यह 5.7 फीसद रही।
एक इंडस्ट्री इवेंट के दौरान भारत में वर्ल्ड बैंक के कंट्री हैड जुनैद अहमद ने बताया,“आज भारत 8 फीसद से अधिक विकास दर से बढ़ने की संभावना की कगार पर है। क्यों? क्योंकि भारत ने अपने बाजार के एकीकृत करने के लिए साहसिक कदम उठाया है। इसलिए जीएसटी में शिफ्ट करना एक संरचनात्मक सुधार है।”