मुंबई |
गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल स्कूल मर्डर केस में स्कूल के मालिकों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने मालिकों की गिरफ्तारी पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है।
प्रद्युम्न मर्डर केस में कोर्ट ने रायन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटो की गिरफ्तारी पर स्टे लगाने से मना कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है।
प्रद्युम्न के वकील ने बताया कि मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इसे गंभीर मुद्दा करार दिया है। अदालत का भी कहना है कि वह दोनों पक्षों की दलीलें सुने बिना कोई फैसला नहीं कर सकता।
इससे पहले रायन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटो की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा था कि वह तीनों को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं।