सिरसा |
बलात्कारी बाबा राम रहीम के सिरसा डेरे में कंकाल कांड का बड़ा खुलासा हुआ है। हरियाणा पुलिस की SIT से पूछताछ में डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर पी आर नैन ने बताया कि डेरे की सिरसा की जमीन में 600 लोगों के कंकाल और हड्डियां दबी हैं। इन नर कंकालों को लेकर पी.आर.नैन ने पुलिस को दलील दी है कि डेरा अनुयायियों को ऐसा विश्वास है कि मौत के बाद अगर उनकी अस्थियां डेरे की जमीन में दबाई जाएंगी तो उन्हें मोक्ष मिलेगा। इसी वजह से डेरे की जमीन में करीब 600 लोगों की अस्थियां और कंकाल हैं। हालांकि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है, जिसमें डेरे के कुछ पूर्व अनुयायियों ने ये आरोप लगाया था कि डेरे के खिलाफ बोलने वाले कई लोगों को मारकर डेरे के खेतों में उनकी लाशें दबा दी गई।