इंदौर ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए 17 हजार टिकटों की बिक्री तीन दिनों में होना थी, लेकिन दो दिन में सभी टिकट बिक गए। करीब 27 हजार दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम के 17 हजार टिकट आम दर्शकों के लिए होते हैं। इनमें से 2500 टिकट पैवेलियन के होते हैं, जिन्हें सोमवार को बेचा गया। स्टेडियम के बाहर कई लोग 900 रुपए कीमत का टिकट 3000 से 3500 रुपए में बेचने की पेशकश करते नजर आए।
एमपीसीए ने गैलरी के 14,500 टिकट दो दिनों तक बेचने की घोषणा की थी, लेकिन मंगलवार को अचानक दोपहर 1 बजे सभी टिकट स्टाक खत्म नहीं होने तक बिक्री जाने रखने की घोषणा कर दी गई। एमपीसीए ने ऐसा पुलिस व प्रशासन की सलाह के बाद किया। इसके पीछे महिलाओं की सुरक्षा को कारण बताया गया, जो टिकट के लिए रातभर कतार में लगती हैं।
हालांकि दो दिन तक टिकट खरीदने की तैयारी कर चुके प्रशंसकों को अचानक हुए फैसले की सूचना कैसे मिलेगी इसका संतुष्टिदायक जवाब नहीं मिल सका। शाम 6 बजे तक गैलरी के टिकट बिक गए, जबकि स्टूडेंट कंसेशन के टिकट रात 10 बजे खत्म हुए।