मुंबई |
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया और मामूली नुकसान के साथ 10,147.55 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बैंकिंग, वित्तीय, ऊर्जा और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया।
बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में भी आठ दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 21.39 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 32,402.37 अंक पर आ गया। इससे पिछले आठ सत्रों में सेंसेक्स 761.79 अंक चढ़ा था। निफ्टी कारोबार के दौरान एक समय 10,178.95 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। हालांकि, बाद में बिकवाली का सिलसिला चलने से यह 10,129.95 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में यह 5.55 अंक या 0.05 अंक के नुकसान से 10,147.55 अंक पर बंद हुआ। कल निफ्टी 10,153.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इसने कारोबार के दौरान का उच्चस्तर 10,171.70 अंक भी छुआ। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों की निगाह फेडरल रिजर्व की बैठक पर है। इसी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहा।