भोपाल ।
खुला आसमान, चारों ओर पानी ही पानी, पानी पर अठखेलियां करते क्रूज और हाउसबोट। कू्रजशिप या हाउसबोट में समुद्र की लहरों पर सफर करने का अपना ही मजा है। लेकिन इस नजारे को जीने के लिए गोवा या केरल जाने और ढेर सारा पैसा और समय खर्च करने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान के दिल में ही केरल के दर्शन करने के लिए आपको रुख करना होगा हनुवंतिया का। 15 अक्टूबर से मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग हनुवंतिया में 80 दिवसीय जल महोत्सव की शुरुआत कर रहा है।
शुरू हो चुकी है बुकिंग
नर्मदा नदी के बैक वॉटर में तैयार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का डेस्टीनेशन हनवंतिया टापू इन दिनों जल महोत्सव की तैयारियों में डूबा हुआ है। 2015 में 10 दिन और 2016 में महीने भर का जल महोत्सव आयोजित कर चुके मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के चेयरमैन तपन भौमिक बताते हैं कि लोगों का फीडबैक मिला कि पिछले दो साल रहने की जगह नहीं मिलने से बहुत से लोग महोत्सव का मजा नहीं ले पाए। जल महोत्सव के बढ़ते क्रेज को भुनाने के लिए ही इस बार तीन महीने का आयोजन 15 अक्टूबर से 3 जनवरी तक किया जा रहा है।