न्यूयॉर्क |
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं।उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं सुषमा एक सप्ताह यहां रूकेंगी। समझा जाता है कि अपने सप्ताह भर के इस दौरे में सुषमा, सत्र में शिरकत करने आए अन्य नेताओं के साथ करीब 20 द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकें करेंगी।
अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सरना और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने हवाईअड्डे पर सुषमा का स्वागत किया। अपने अमरीकी और जापानी समकक्ष क्रमश: रेक्स टिलरसन और तारो कोनो के साथ त्रिपक्षीय बैठक कर आज दोपहर से वह अपने आधिकारिक कार्य शुरू करेंगी। इस बैठक का लक्ष्य तीनों देशों के बीच सहयोग को गति प्रदान करना है और चीन द्वारा क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के प्रयास किए जाने के बीच यह बैठक और महत्वपूर्ण हो जाती है। सुषमा आज संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर आयोजित होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगी। इस बैठक की अध्यक्षता अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे।भारत उन 120 देशों में शामिल है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सुधार संबंधी प्रयासों का समर्थन किया था।