इंदौर।
क्राइम ब्रांच ने शनिवार को पॉश इलाके के एक फ्लैट में दबिश देकर 6 महिलाओं व एक पुरुष को जुआ खेलते हुए पकड़ा। महिलाएं किटी पार्टी की आड़ में लंबे समय से जुआ खेल रही थीं। पुलिस ने यहां से टोकन, ताश की गड्डी और 10 हजार 400 रुपए बरामद किए हैं।
एएसपी (क्राइम) अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, क्राइम वॉच पर सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर स्थित सहज अपार्टमेंट निवासी सोनिया दादवानी के फ्लैट में जुए का अड्डा चलता है। सोनिया का पति लकवाग्रस्त है। वह कमीशन (नाल) लेकर जुए की शौकीन महिलाओं को बुलाती थी।
पुलिस ने शनिवार सुबह ही सादी वर्दी में सिपाही तैनात किए और दिनभर रेकी की। जैसे ही जुआ पार्टी शुरू हुई टीम ने दबिश देकर सोनिया दादवानी, सुनीता चेलानी निवासी कमलकुंज अपार्टमेंट शिवमपुरी, आरती जेवसानी निवासी रॉयल एम्पायर खातीवाला टैंक, पुष्पा भाटिया निवासी सर्वोदय नगर, नीता जेसवानी निवासी सिंधी कॉलोनी, सरिता तलरेजा निवासी सावरकर नगर व हितेश रामचंदानी निवासी कृष्णदेव नगर को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी के मुताबिक, महिलाओं के पति प्रॉपर्टी, किराना व्यवसायी हैं। सभी ने बताया कि उन्हें जुए का शौक है। अकसर मकान बदल-बदल कर जुआ खेलती हैं। उनका 15 महिलाओं का गिरोह है। पूर्व में भी जूनी इंदौर, उज्जैन और परदेशीपुरा थाने में गिरफ्तार हो चुकी हैं।