रायपुर।
बस्तर में दशहरा उत्सव और इस कड़ी के त्योहारी सीजन में नक्सली हमले की आशंका है। खुफिया इकाइयों को इस बात का इनपुट मिल चुका है कि त्योहारी सीजन में भीड़ के बीच नक्सली फोर्स पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में पुिलस व अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया गया है। फिलहाल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
त्योहारी सीजन में लाखों की जुटती है भीड़
बस्तर का दशहरा विश्व प्रसिद्ध है। आदिवासी समाज के लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं। इसमें लकड़ी का रथ खींचा जाता है, जिस पर आदिवासियों की देवी का छत्र होता है। इसे देखेने के लिए लाखों की संख्या में लोग जमा होते हैं। इसके अलावा बस्तर में दशहरा उत्सव के साथ कई दिनों तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं।
दशहरा उत्सव में तो बहुत ज्यादा गहमा-गहमी रहती है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी भी आते हैं। अगले सप्ताह से नवरात्र शुरू है। इस दौरान दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर सहित अन्य प्राचिन मंदिरों में भी काफी भीड़ होती है। फिलहाल, नक्सली हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
पहले भी फोर्स को बना चुके हैं निशाना
ख़ुफिया सूत्रों के अनुसार बस्तर के शहरी और भीड़ वाले क्षेत्रों में हमले के लिए नक्सलियों ने स्माल एक्शन गु्रप बना रखा है। पहले भी नक्सलियों का यह गु्रप हॉट-बाजारों में फोर्स पर कई बार हमला कर चुका है। ऐसे में नक्सली हमले की आशंका से कतई इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि वह भीड़ का फायदा उठाकर कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।