प्योंगयोंग।
शुक्रवार को जापान के ऊपर से मिसाइल फायर करने वाले नॉर्थ कोरिया ने दावा किया है को वो अमेरिकी के बाराबर आएगा और इसके लिए अपना परमाणु कार्यक्रम पूरा करेगा। खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन ने इस बात पर जोर दिया है कि परमाणु कार्यक्रम पूरा किया जाए।
इसके लिए पूरी रफ्तार से काम करता रहेगा। राज्य की सराकरी न्यूज एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि किम जोंग ने अपनी मिसाइल यूनिट को इस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।
न्यूज एजेंसी केसीएनए ने किम जोंग के बयान को कोट करते हुए कहा है कि हमारा अंतिम उद्देश्य असली ताकत के मामले में अमेरिका की बराबरी करना है ताकि अमेरिकी शासक डीपीआरके के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की बात करने की हिम्मत ना कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि देश अपनी परमाणु महत्वकांक्षाएं पूरी करने के उद्देश्य के करीब है और इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगानी है। बता दें कि शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से दागी गई मिसाइल के चलते इलाके में तनाव बढ़ गया है।