Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
भारतीय धनकुबेरों के लिए स्विट्जरलैंड टैक्स हैवन के तौर पर जाना जाता रहा है लेकिन यह देश अब धन कुबेरों के लिए टैक्स हैवन नहीं रहा है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि भारतीयों का 53 प्रतिशत से ज्यादा धन एशिया के हांगकांग, मकाऊ, सिंगापुर, बहरीन, मलेशिया जैसे देशों में पड़ा है जबकि स्विस बैंक में भारतीयों की 31 प्रतिशत सम्पत्ति ही बची है। विदेशी धन का विशलेषण करने वाले बैंक ऑफ इंटरनैशनल सैटलमैंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में तथ्य उभर कर सामने आया है। बैंक ऑफ इंटरनैशनल सैंटलमैंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले लेन-देन के डाटा का हिसाब रखता है। हालांकि यह डाटा जारी करते वक्त इस बैंक ने यह नहीं बताया कि यह डाटा कौन से देश द्वारा तैयार किया गया है।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.