इंदौर।
देश-विदेश में ऑन लाइन सट्टा कंपनी संचालित करने वाला सट्टाकिंग 32 कंपनियों का मालिक निकला। उसका ज्यादत वक्त विदेश में ही बीतता था। आरोपी कॉल सेंटर की तर्ज पर ऑफिस खोल कर सट्टा चलाता था। जिसकी मुंबई पुलिस को भी जानकारी थी।
क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को मुंबई निवासी सट्टाकिंग अचल चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया वह कनाडा से एमसीए करने के बाद पिता रमेश के साथ सट्टे के कारोबार से जुड़ गया। विदेशी इंजीनियरों की मदद से सॉफ्टवेयर तैयार किया और ऐसा गेम शुरु किया जिसमें ग्राहकों का हारना निश्चित रहता था। एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक अचल उसके पिता ने सट्टे के लिए गेम इंडिया प्रा.लि. के नाम से कंपनी रजिस्ट्रर्ड करवा ली थी। उनका रियल इस्टेट सहित अन्य चीजों का भी कारोबार है। दोनों पिता-पुत्र 32 कंपनियों के डायरेक्टर है।